मनवा कुर्मी समाज अधिवेशन 15 से

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का महाधिवेशन 15 अप्रैल को चंदखुरी राज के ग्राम  असौन्दा में आयोजित किया गया है;

Update: 2018-04-12 15:28 GMT

भाटापारा। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का महाधिवेशन 15 अप्रैल को चंदखुरी राज के ग्राम  असौन्दा में आयोजित किया गया है ।जिसमे मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है ।जिसके लिए डॉ रामकुमार सीरमौर लगातार समाजिक लोगो के बीच जाकर अपने लिए समर्थन मांग रहे है। डॉ रामकुमार ने बताया कि विगत 2 वर्षों से विभिन्न योजनाओं को लेकर वे समाज के सभी राज के संपर्क में है।

समाज उनके द्वारा भावी युवा पीढ़ी के लिए बनाये गये योजनाओं की सराहना कर रहे है। उन्होंने बताया कि मानव कुर्मी समाज का पंजीयन 1904 में हुवा था और इस समयावधि में आज तक कई व्यक्तियों ने केंद्रीय अध्यक्ष का दायित्व निभाया और सभी ने अपने अपने स्तर से समाज को निरंतर आगे बढाने सराहनीय कार्य किया है।

समाज का पंजीयन उपरांत लगभग 117 वर्षो से स्वयं का भवन निर्माण करने प्रयाश रत रहा लेकिन किशी कारण वस यह पूर्ण नही हो पाया।समाज का वरिष्ठ उपाध्यक्ष होने के नाते भवन निर्माण की जिम्मेदारी मुझे दी गई थी ।जिसको ले कर समाज के सभी आठो राज में जनचेतना यात्रा के माध्यम से एक एक पैसा एकत्रित कर ग्राम नरदाहा में लगभग 1 करोड़ का बहुउद्देसि भवन का निर्माण कराया गया है।

जिसके लिए मैं समाज के सभी लोगो को इस भवन निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हु ।वही सिरमौर ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव में अगर स्वजातीय को सहयोग रहा और मुझे यह दायित्व मिला तो मैं सर्वप्रथम समाज मे व्याप्त कुरूतियो को दूर कर नरहदा में निर्मित भवन को भव्यता प्रदान कर ,अस्पताल स्थापित करना,छात्रावाश का शुभारंभ करना एवं समाज के नवयुवाओं को प्रतिभागी परीक्षाओ द्बश्चह्य,द्बड्डह्य,श्चह्यष् आदि की तैयारी के लिए कोचिंग सेन्टर का निर्माण करना,स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ का विस्तार करना साथ ही प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या शराब को पूर्ण प्रतिबंधित करने हेतु आन्दोलन करना है । इन सभी संकल्पों के कारण 10 राज में डॉ सिरमौर को स्वजतियो का समर्थन भी मिल रहा है।
 

Tags:    

Similar News