दिल्ली में मनसरा अपार्टमेंट और मयूर विहार-1 कंटेनमेंट जोन से बाहर

दिलशाल गार्डन की तरह ही पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-वन स्थित वर्धमान अपार्टमेंट में भी ऑपरेशन शील्ड सफल हुआ है;

Update: 2020-05-01 01:28 GMT

नई दिल्ली। दिलशाल गार्डन की तरह ही पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-वन स्थित वर्धमान अपार्टमेंट में भी ऑपरेशन शील्ड सफल हुआ है। अब वर्धमान अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इस अपार्टमेंट को 2 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था और पिछले चार सप्ताह में एक भी कोराना का नया केस सामने नहीं आया है। इसी तरह वसुंधरा एन्क्लेव के मनसरा अपार्टमेंट को भी ऑपरेशन शील्ड की सफलता के बाद डी-कंटेन कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद दोनों अपार्टमेंट को अब कंटेनमेंट जोन से बाहर करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्थानीय निवासियों के सहयोग की वजह से ही ऑपरेशन शील्ड सफल हुआ है।

पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि वर्धमान अपार्टमेंट्स में कंटेन्मेंट जोन घोषित करने का आदेश इस तथ्य के मद्देनजर जारी किया गया था कि वर्धमान अपार्टमेंट्स एक बहुमंजिली इमारत है। इस इमारत में लोगों के प्रवेश व निकास का द्वार एक ही है। इस गेट से मरीजों के लिए समान्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। साथ ही इस अपार्टमेंट के पास ही मार्केट है। लिहाजा, यहां पर कोविड-19 के स्थानीय संक्रमण की ज्यादा संभावनाओं के मद्देनजर कड़े उपाय करने आवश्यक थे।

उन्होंने अपने आदेश में कहा, "सभी 102 फ्लैटों व घरों के डोर टू डोर सर्वे सीडीएमओ (पूर्व) कार्यालय द्वारा किए गए और 213 व्यक्तियों की कोविड-19 के लिए जांच व परीक्षण किया गया, जिसके परिणाम नकारात्मक आए थे। इसके अलावा सीडीएमओ (पूर्व) कार्यालय द्वारा 28 दिनों तक इस एरिया और आस-पास के क्षेत्रों की सघन निगरानी की गई।"

आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि आगे भी चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से कार्रवाई जारी रखेंगे, ताकि नियत कंटेनमेंट को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। साथ ही इस अपार्टमेंट में डी-कंटेन करने के बाद भी 3 मई तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News