मनोहर पर्रिकर ने पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहना की 

 पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना की;

Update: 2017-12-10 15:40 GMT

पणजी। पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने अन्य देशों से राजनीतिक संबंध मजबूत करने और विदेश कूटनीति में कल्पना से भी बढ़कर कार्य किया है। 

 पार्रिकर ने कल यहां कला और साहित्य सम्मेलन (जीएएलएफ) में पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम के दौरान कहा, “मोदी ने का कार्य कल्पना से परे रहा है।

चाहे कोई मोदी को पसंद करता हो या न करता हो मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा कार्य नहीं किया। सत्य यही है कि उन्होंने विदेशों में प्रवासियों को सक्रिय किया है। विदेशी मूल के लोगों के बीच उन्होंने अपनी जगह बनायी है।”

पार्रिकर ने कहा कि मोदी ने विदेशी राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से मित्रता करके उनका सम्मान हासिल किया है। उन्होंने कहा, “मैंने यह स्वयं देखा है कि विदेशी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कितने सम्मान के साथ हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बात करते हैं।

उन्होंने वास्तविक मित्रता की है। मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि विदेश मंत्रालय के अलावा रक्षा मंत्री के रूप में मैं भी उनकी विदेश कूटनीति का अहम हिस्सा था। सामान्यत: विदेश मंत्रालय ही विदेश कूटनीति का चेहरा होता है और रक्षा मंत्रालय को तवज्जो नहीं दी जाती।” 

Tags:    

Similar News