गोवा पहुंचे  मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, आज कर सकते हैं बजट पेश

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुरुवार को पणजी पहुंच गए;

Update: 2018-02-22 13:32 GMT

पणजी।  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुरुवार को पणजी पहुंच गए। वह अग्नाशय संबंधी बीमारी की वजह से 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।

Chief Minister #ManoharParrikar arrives in Goa, is expected to table the budget today. pic.twitter.com/DBYcZyJ9Ah

— ANI (@ANI) February 22, 2018


 

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं को बताया कि पर्रिकर पूर्वान्ह लगभग 11.40 बजे गोवा के दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे और वहां से अपने आवास की ओर रवाना हो गए।

लोबो ने कहा, "भगवान ने सबकी प्रार्थनाएं सुन लीं। वह फिलहाल घर पर हैं। उनकी इच्छाशक्ति मजबूत हैं इसलिए वह आज बजट पेश कर सकते हैं।"

पर्रिकर दोपहर लगभग दो बजे विधानसभा पहुंच सकते हैं, जहां वह बजट पेश कर सकते हैं और सदन को संबोधित कर सकते हैं।

पर्रिकर को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि वह अग्नाशय संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News