मनोहर लाल खट्टर कुंठाग्रस्त, कांग्रेस का दरवाजा उनके लिए बंद : पवन खेड़ा
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिये जाने को लेकर सियासत गरमा गई है;
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिये जाने को लेकर सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि, जिस दिन मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से हटाया था, उस दिन से लगातार वह कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन हमारे दरवाजे उनके लिए बंद हैं। वह कुंठाग्रस्त हैं। उनकी कुंठा हम समझते हैं, लेकिन उनको हम बताना चाहते हैं कि हमारे दरवाजे उनके लिए बंद है।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण द्वारा सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि, उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। बीफ को लेकर उनके क्या विचार थे, यह हम सब देखे हैं। वह जो चाहते हैं करें, लेकिन देश में विवाद पैदा ना करें। तिरुपति की घटना की जांच कराएं। हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। सारे नाम सामने आने चाहिए कि कौन-कौन इसके लिए जिम्मेदार हैं, वह सब कुछ सामने आना चाहिए।
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस बार भी सिर्फ तालियां बटोरने नहीं गए हैं। इवेंट मैनेजमेंट और नेताओं से गले मिलने और फोटो खिंचवाने नहीं गए हैं, देश के लिए कुछ हासिल करके आएं, हम यही उम्मीद करते हैं।
दरअसल मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को खुला ऑफर भी दिया। बोले, हमारी एक दलित बहन का अपमान हुआ है। उसको गालियां तक दी गई हैं। आज एक बहुत बड़ा वर्ग सोच रहा है कि हम क्या करें, हमने बहुत नेताओं को अपने साथ मिलाया है। हम तो तैयार हैं, उन्हें अपने साथ मिलाने के लिए, वो आएं हम तैयार हैं।