सूरत पहुंचे मनमोहन सिंह व्यापारियों के साथ कर रहे चर्चा
गुजरात चुनाव में एक तरफ भाजपा अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सूरत पहुंचे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-02 16:41 GMT
सूरत। गुजरात चुनाव में एक तरफ भाजपा अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सूरत में व्यापारियों को संबोधित कर रहे है।
ट्विटर पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में आगे बुरा दौर आने वाला है ।
नोटबंदी के कारण आगे बुरा दौर आने वाला है : डॉ मनमोहन सिंह pic.twitter.com/PEWKwT1cqH
LIVE: Dr. Manmohan Singh addresses professionals and businessmen in Surat. #ManmohanSinghInSurat https://t.co/CguURHN1Y3