मनीषा कोइराला अपने जीवन पर किताब लिखेंगी
मनीषा कोइराला अपने जीवन पर किताब लिखने जा रही है। मनीषा इन दिनों अपनी अगामी दो फिल्मों में व्यस्त हैं जिसमें से एक संजय दत्त की बाॅयोपिक है और दूसरी फिल्म का नाम ‘डियर माया’ है;
मुंबई। बॉलीवुड की इलू इलू गर्ल मनीषा कोइराला अपने जीवन पर किताब लिखने जा रही है। मनीषा इन दिनों अपनी अगामी दो फिल्मों में व्यस्त हैं जिसमें से एक संजय दत्त की बाॅयोपिक है और दूसरी फिल्म का नाम ‘डियर माया’ है।
‘डियर माया’ से मनीषा लंबे समय बाद वापसी कर रही है। इसके अलावा जल्द मनीषा अपनी अपनी जिंदगी पर आधारित किताब लिखने की तौयारी में हैं।मनीषा ने कहा,“ मैं कैंसर और इस बीमारी से बचने के उपाय, एक किताब में लिखने वाली हूं।
” मनीषा ने बताया कि वह आत्मकथा भी लिखना चाहती हैं लेकिन अभी उन्हें लगता है कि इसमें थोड़ा समय लेना चाहिए।जल्दबाजी में आत्मकथा नहीं लिखना चाहती।
मनीषा फिल्म ‘डियर माया’ के प्रमोशन को लेकर व्यस्त है।इस फिल्म में मनीषा कोइराला एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं, जो पिछले 20 सालों से अपने घर से नहीं निकली है