संजय दत्त की बायोपिक में मनीषा कोइराला ने पूरी की अपनी शूटिंग
संजय दत्त की बायोपिक में दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त का किरदार निभा रही अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और उन्होंने कहा कि इस परियोजना में काम करते हुए उन्होंने काफी यादगार समय;
मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक में दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त का किरदार निभा रही अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और उन्होंने कहा कि इस परियोजना में काम करते हुए उन्होंने काफी यादगार समय बिताया। मनीषा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म के साथ एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। फिल्म करने के दौरान यादगार समय बिताया।"
And it’s a wrap of this year’s final film project.. memorable times while doing this film😇… https://t.co/VIJEwTaMn3
अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं।
इसमें परेश रावल, सुनील दत्त व दीया मिर्जा मान्यता दत्त के किरदार में नजर आएंगी।
.@mkoirala gets candid about working in the Sanjay Dutt biopic!https://t.co/wkJDAaDGLu