मनीष लवानिया का इंटेलिजेंस अधिकारी पद पर हुआ चयन, जीएल बजाज में की थी पढ़ाई

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) में बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे मनीष लवानिया ने देश की प्रतिष्ठित सरकारी परीक्षाओं में से एक एसएससी सीजीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पास किया है;

Update: 2023-06-02 06:15 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) में बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे मनीष लवानिया ने देश की प्रतिष्ठित सरकारी परीक्षाओं में से एक एसएससी सीजीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पास किया है।

जिसमें उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (गृह मंत्रालय) में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में चुना गया है। मनीष लवानिया मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसके पिता एक कॉलेज में क्लर्क के तौर पर कार्यरत हैं।

मनीष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ जीएल बजाज कॉलेज के प्रबंधन और अपने अध्यापकों को दिया है मनीष ने कहा कि मुझे अपनी पढ़ाई करने और करियर बनाने में मेरे अध्यापकों का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला है।

जीएल बजाज शिक्षण समूह के वाइस चेयरमैन डॉ. पंकज अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए मनीष को हार्दिक बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Full View

Tags:    

Similar News