मणिपुर: बम विस्फोट में सेना के 4 जवान घायल
मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के लोकचाओ में आज एक बम विस्फोट में 165 प्रादेशिक सेना के चार जवान घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों के बम विस्फोट में चार कर्मी घायल हो गये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-08 12:34 GMT
इम्फाल। मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के लोकचाओ में आज एक बम विस्फोट में 165 प्रादेशिक सेना के चार जवान घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों के बम विस्फोट में चार कर्मी घायल हो गये।
घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। घायलों की पहचान एनके वारेसो, अर्जुन, मिचंदा और गोविंद के रूप में हुई है। मोरेह से अतिरिक्त बलों को जांच के लिए भेजा गया है।