मेनका गांधी ने अपनी किताब के आवरण का अनावरण किया

पुस्तक जनवरी, 2019 में रिलीज होगी और आगामी सप्ताह में इसका प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएगा

Update: 2018-12-01 18:39 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यहां आज जारी बोकारो लिट फेस्ट में अपनी अगामी पुस्तक 'देयर्स ए मॉन्स्टर अंडर माइ बेड, एंड अदर्स टेरिबल टेर्स' के आवरण का अनावरण किया।

उन्होंने कहा, "एक दिन मेरी पोती ने मुझसे कहा, दादी! मेरे बिस्तर के नीचे ए क भूत है। वह तीन साल की बच्ची थी और बीते कुछ महीनों से अपने कमरे में नहीं सोती थी। मेरी जोर से हंसी छूट पड़ी।

मैंने कहा, कितनी खुशकिस्मत हो अनुसूया! मेरे पास भी एक है। क्या मैं तुम्हारा भूत ले लूं? मैं उसके दिमाग में चल रहे द्वंद्व और उसकी बदलती समझ को देख सकती थी। वह डर खत्म हो चुका था।

बच्चों के मन में बहुत सारे डर होते हैं और हमें उन्हें बड़े आसानी से दूर भगा सकते हैं। इसलिए मैंने यह पुस्तक लिखी है।"

बोकारो के 11वें संस्करण में 13 देशों के 70 से ज्यादा वक्ता भाग ले रहे हैं, जिसमें कहानी सुनाने, कार्यशाला, नाट्य, कला, शिल्प और पुस्तकों के शानदार सत्र हैं।

Full View

Tags:    

Similar News