मेनका गांधी ने मल्लपुरम को अपराध के गढ़ के तौर पर किया प्रस्तुत :रमेश
श्री चेन्निथला ने अपने एक संदेश में मेनका गांधी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया और आरोप लगाया किया कि सोशल मीडिया अब केवल एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयानों से भरा है।;
तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने भाजपा सांसद मेनका गांधी पर केरल के साइलेंट वैली जंगल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की दर्दनाक मौत के मामले में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और मल्लपुरम जिले को अपराध का गढ़ के तौर पर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है।
श्री चेन्निथला ने अपने एक संदेश में मेनका गांधी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया और आरोप लगाया किया कि सोशल मीडिया अब केवल एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयानों से भरा है। उन्होंने भाजपा सांसद से अपने बयान को वापस लेने और उसके लिए माफी मांगने को कहा है।
श्री चेन्निथला ने कहा, “गर्भवती हथनी की मौत काफी दुखदायी है और ऐसे मानवीय अपराध की निंदा के अलावा इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की जरूरत है लेकिन इस मामले में सुश्री मेनका गांधी की केरल के मल्लापुरम के खिलाफ की गयी टिप्पणी अस्वीकार्य है।”
गौरतलब है कि मेनका गांधी ने हथिनी की मौत पर कहा था,“मल्लपुरम अपनी आपराधिक गतिविधियों खासकर जानवरों के खिलाफ अपराधों के लिए कुख्यात है।अभी तक किसी भी शिकारी या वन्यजीव हत्यारे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके कारण ये अपराधिक प्रवृत्ति वहां बढ़ती जा रही है।”