पोक्सो अधिनियम में मेनका ने संशोधन की वकालत की

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यौन अपराधों से संबंधित बाल संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) में संशोधन की वकालत करते हुए कहा कि इसके दोषियों को फांसी सजा के लिए सरकार कानून लाएगी।;

Update: 2018-04-13 12:47 GMT

नयी दिल्ली।  महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यौन अपराधों से संबंधित बाल संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) में संशोधन की वकालत करते हुए कहा कि इसके दोषियों को फांसी सजा के लिए सरकार कानून लाएगी।

गांधी ने आज एक विडियो जारी कर कहा ''मैं कठुआ और हालिया यौन शोषण मामलों को जानकर बहुत ज्यादा व्यथित हो गई हूं।
मैं और मंत्रालय मिलकर पोक्सो अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव रखेंगे जिसके अनुसार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के यौन शोषण के मामले में मौत की सजा का प्रावधान हो।
'' 
इससे पहले विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने कल इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि इंसान के तौर पर हम उसके साथ हुए अन्याय को रोकने में नाकाम रहे लेकिन उसे न्याय अवश्य मिलेगा।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बकरवाल समुदाय की एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी।

Tags:    

Similar News