मंदसौर: किसानों का अांदोलन उग्र, गोलीबारी में 1 की मौत
मध्यप्रदेश के मंदसौर में कल रात से जारी किसानों के उग्र प्रदर्शन और आंदोलन के दौरान स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानीं पड़ीं;
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में कल रात से जारी किसानों के उग्र प्रदर्शन और आंदोलन के दौरान स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानीं पड़ीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है, करीब पांच-छह अन्य के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस सूत्रों ने शुरुआती सूचना के हवाले से बताया कि पिपल्यामंडी में उपद्रवी आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और पांच-छह अन्य के घायल होने की सूचना है। हालांकि इस संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और वे सभी स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं। इसके पहले कल देर रात प्रदर्शनकारियों ने जिले के दलौदा में एक रेलवे फाटक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पटरियों की कनेक्टर क्लिप निकालने की कोशिश करते हुए पटरियां उखाड़ने का भी प्रयास किया।
उग्र प्रदर्शन को देखेत हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और अश्रु गैस के गोले छोड़ कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटवाया। कल रात ही पिपल्यामंडी में भी किसानों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पथराव और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया।
प्रदर्शनकारी किसान दुकानें बंद करवाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान एक व्यापारी से उनकी झड़प हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दुकानों के बाहर रखे टायरों समेत कुछ और सामान भी जला दिया। प्रदर्शनकारियों के पथराव के बाद पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद स्थिति काबू में आ सकी।