बंगाल में जहाज से यात्रा करने वालों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य
पश्चिम बंगाल सरकार हुगली नदी में जहाज से यात्रा करने वाले लोगों को लाइफ जैकेट पहनना सुनिश्चित कराने के लिए जल्द ही एक कानून बनाने जा रही है
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार हुगली नदी में जहाज से यात्रा करने वाले लोगों को लाइफ जैकेट पहनना सुनिश्चित कराने के लिए जल्द ही एक कानून बनाने जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हुगली नदी के घाटों पर यात्रियों को जीवन रक्षक जैकेट देने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। राज्य सरकार नये कानून को लागू कराने के लिए लगभग पांच हजार और लाइफ जैकेट खरीद रही है।
सरकार ने हुगली नदी में अस्थाई छोटी मोटर नौकाओं को चलाने पर रोक लगा दी है और इनकी जगह धीरे धीरे बड़ी नौकाओं को लाया जा रहा है। दिसम्बर के पहले सप्ताह में 12 बड़ी नौकाओं को हुगली नदी में उतारा जाएगा।
एक जनवरी 2018 से हुगली के प्रत्येक घाट पर दो प्रमाणित तथा वर्दीधारी स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे जिन्हें जलसाथी कहा जाएगा। इन्हें नियम एवं कानूनों का पालन करते हुए पहचान पत्र के साथ हथियार भी दिए जाएंगे। राज्य परिवहन मंत्रालय 36.2 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के 362 घाटों पर मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया (एसओपी) को लागू कर रहा है।