मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट टेक्नॉलॉजी के तत्वावधान में एमबीए तृतीय से मिस्टर के छात्रों के लिए प्रिया गोल्ड बिस्कुट के औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-11 19:29 GMT
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट टेक्नॉलॉजी के तत्वावधान में एमबीए तृतीय से मिस्टर के छात्रों के लिए प्रिया गोल्ड बिस्कुट के औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
इस भ्रमण का संचालन संस्थान के अध्यापकों प्रोफेसर मनीषा कुमार, प्रोफेसर अभिषेक सक्सेना, प्रोफेसर चारु अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रिया गोल्ड के प्लांट मैनेजर डी.डी. त्यागी द्वारा छात्रों को संबोधित किया तथा प्लांट के क्रियाकलापों में प्रबंधकीय क्षमताओं एवं गुणवत्ता के विषयों को बताया।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जे.पी. पाठक के अनुसार इस विजिट का मुख्य उद्देश्य प्रबंधकीय विषयों की जानकारी के साथ-साथ प्रबंधन क्षेत्र की नीतियों एवं व्यवहारिकता को विकसित करना है।