दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर से लूटपाट करने वाला शख्‍स गिरफ्तार

दिल्‍ली पुलिस ने बैटरी रिक्शा में यात्रा करते समय एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला कर उनके साथ लूटपाट करने के आरोप में 32 वर्षीय एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है;

Update: 2024-05-03 08:57 GMT

नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस ने बैटरी रिक्शा में यात्रा करते समय एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला कर उनके साथ लूटपाट करने के आरोप में 32 वर्षीय एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है।

घटना 29 अप्रैल को हुई, जब बागपत (उत्तर प्रदेश) के दिगंबर जैन कॉलेज की प्रोफेसर नमिता जैन ने जीटी रोड पर अप्सरा बॉर्डर से मानसरोवर की ओर जाने वाला एक बैटरी रिक्शा किराए पर लिया था।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "जब रिक्शा शाहदरा फ्लाईओवर पर पहुंची तो एक सह-यात्री ने चाकू से हमला कर उनकी चेन लूट ली। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।''

''जांच के दौरान ई-रिक्शा के रूट पर लगे 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान दिलशाद गार्डन निवासी चांद हसन उर्फ शानू के रूप में की गई और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।''

चांद हसन ने पूछताछ में खुलासा किया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने चाकू को टेंपो में फेंक दिया था।

डीसीपी ने कहा, ''वह भारी मात्रा में स्मैक पीने का आदी है। वह पहले भी डकैती, छीना-झपटी, घर में घुसकर हमला करने और चोट पहुंचाने के पांच मामलों में शामिल रहा है।''

Full View

Tags:    

Similar News