झांसी में युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर क्षेत्र में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-15 11:38 GMT
झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर क्षेत्र में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि खैरा गांव में राजकुमार (42) ने अपने घर मे फांसी लगा ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
राजकुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि जिस समय राजकुमार ने यह आत्मघाती कदम उठाया उस समय वह घर में अकेला था ,उसकी पत्नी मायके गयी थी।
सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा जहां राजकुमार का शव फांसी से लटक रहा था।
राजकुमार के पिता ने पुलिस को इस बारे मे सूचना दी। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।