व्हाइट हाउस में घुसपैठ करने वाले व्यक्ति को अदालत ने सुनाई10 साल की सजा
अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास ‘व्हाइट हाउस’ के मैदानी परिसर में सेंध लगाकर घुसपैठ करने वाले व्यक्ति को अमेरिका की एक अदालत ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-12 13:08 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास ‘व्हाइट हाउस’ के मैदानी परिसर में सेंध लगाकर घुसपैठ करने वाले व्यक्ति को अमेरिका की एक अदालत ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।
गौरतलब है कि अमेरिका की खुफिया सेवा(सीक्रेट सर्विस) के कर्मियों ने पीठ पर बैग लादे हुए उस घुसपैठिये को तुरंत व्हाइट हाउस के प्रवेश द्वार के पास ही गिरफ्तार कर लिया था।
घुसपैठ करने वाले व्यक्ति की पहचान 26 वर्षीय कैलिफोर्निया निवासी जॉनाथन ट्रान के रूप में की गई है। इस घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में ही मौजूद थे। हालांकि इस घटना से अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। घुपैठिये काे तुरंत गिरफ्तार करने पर श्री ट्रम्प ने खुफिया विभाग की प्रशंसा की है।