ट्रक और बाईक के टक्कर में युवक कि मौत

जब ये दोनों गांव के निकट खरखौदा-रोहतक मार्ग पर पहुंचे तो पीछे आ रहे ट्रक उन्हें टक्कर मार दी जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2018-10-30 18:34 GMT

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा उपमंडल में रोहतक रोड स्थित सिसाना गांव के निकट आज हुये सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया। 

पुलिस ने बताया कि गढ़ी सिसाना निवासी हरीश(25) अपने साथी प्रदीप (23) के साथ मोटरसाईकल पर खरखौदा के लिए किसी काम से निकले थे।

मोटरसाईकल हरीश चला रहा था और प्रदीप पीछे बैठा था।

दोनों को रोहतक के पीजीआई अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने हरीश के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News