मप्र मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष बने ममतानी
राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री मनोहर ममतानी को आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है;
भोपाल। राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री मनोहर ममतानी को आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। आयोग द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक श्री ममतानी अपने पद के साथ ही अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल रहे श्री ममतानी ने 03 अप्रैल, 2017 को आयोग के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया था। 8 सितंबर, 1957 को जन्मे श्री ममतानी 01 जनवरी, 1986 में न्यायिक सेवा में आए। न्यायिक सेवा के दौरान वे डिप्टी वेलफेयर कमिश्नर भोपाल गैस त्रासदी एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शाजापुर रहे और पदोन्नत होकर उन्होंने
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में शाजापुर, मुरैना और इन्दौर में अपनी सेवाएं दी । उन्होंने मध्यप्रदेश न्यायिक अकादमी के निदेशक के रूप में भी कार्य किया। ममतानी देवास में जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी रहे । सितम्बर, 2014 से जनवरी 2016 तक उन्होंने प्रधान रजिस्ट्रार (न्यायिक) उच्च न्यायालय जबलपुर में कार्य किया। फरवरी, 2016 में वे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल बनाये गये।