ममता भारी मतों से फिर से चुनाव जीतेंगी : यशवंत

तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी;

Update: 2021-04-02 05:12 GMT

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी।

श्री सिन्हा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,“हमारी जानकारी के अनुसार, हमें यकीन है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से भारी जनादेश के साथ जीतेंगी। जब बंगाल में मतदान चल रहा था उसी समय प्रधानमंत्री आए, भले ही एक अलग निर्वाचन क्षेत्र में, लेकिन इस तरह के आयोजन चल रहे मतदान को प्रभावित करता हैं।”

इस बीच तृणमूल नेता एवं राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा,“सुश्री बनर्जी ने नंदीग्राम में जीत हासिल कर ली है। कोई भी दिमागी खेल उन्हें हरा नहीं सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दिमागी खेल काम नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी वहां हार चुकी है। टीएमसी पिछले चुनावों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।”

तृणमूल के वरिष्ठ नेता शुखेंदु शेखर रॉय ने कहा,“हमें पूरा विश्वास है कि सुश्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में जीतेंगी। भाजपा के गुंडों ने मतदाताओं को धमकाया और उन्हें वोट डालने नहीं दिया। चुनाव आयोग इस चरण के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं था।”
संजय राम

Full View

Tags:    

Similar News