एनआरपी की बैठक में उपस्थित नहीं होंगी ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर शुक्रवार को बुलाई गयी बैठक में शामिल नहीं होंगी या अपने किसी प्रतिनिधि को भी नहीं भेजेंगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-16 03:55 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर शुक्रवार को बुलाई गयी बैठक में शामिल नहीं होंगी या अपने किसी प्रतिनिधि को भी नहीं भेजेंगी।
सुश्री बनर्जी ने नागरिका संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ आयोजित रैली में बुधवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी की ओर से कोई भी व्यक्ति शुक्रवार को दिल्ली में एनपीआर को लेकर होने वाली बैठक में नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने गत सप्ताह राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनसे सीएए को वापस लेने की मांग की थी तथा एनपीआर, एनआरसी और और सीएए के मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ने की अपील की थी।