शिकागो भाषण की 125वीं जयंती पर विवेकानंद को ममता ने किया नमन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद के अमेरिका के शिकागो की धर्म संसद में दिये गये ऐतिहसिक भाषण की 125 वर्षगांठ के मौके पर उन्हें नमन किया;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद के अमेरिका के शिकागो की धर्म संसद में दिये गये ऐतिहसिक भाषण की 125 वर्षगांठ के मौके पर उन्हें नमन किया।
बनर्जी ने सोशल नेटवर्किंग पेज पर अपनी पोस्ट में लिखा , “ आज स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण की 125 वीं वर्षगांठ है। आज ही के दिन उन्हाेंने अमेरिका के शिकागो की धर्म संसद में ऐतिहसिक भाषण दिया था। उनके सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश आज भी प्रासंगिक है। महान संत को मेरा नमन। ”
Today is the 125th anniversary of #SwamiVivekananda's epochal speech at the Parliament of Religions in Chicago. His message of universal brotherhood is relevant even today. My respectful homage to the great saint.
इस ऐतिहासिक अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार रामकृष्ण मिशन के सहयोग से एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बेलुर मठ में इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज करेगी। कार्यक्रमों के तहत सामुदायिक भवनों और विद्यालयों में संगोष्ठियाें का आयोजित की जायेगी और वर्तमान के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद के प्रासंगिक आदर्शों के बारे में बताया जाएगा।
Our heartfelt homage to Swami Vivekananda on the anniversary of his address at the Parliament of Religions in Chicago in 1893 pic.twitter.com/8OP0QapKdZ
बनजी पश्चिम बंगाल के इस महान सपूत के नाम से कई योजनाओं और स्थानों का नाम की घोषणा करेगी। राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से जुडे रामकृष्ण और शारदा मिशन के शैक्षिक संस्थानों को स्वायत्तता और विशेष दर्जा दिया हुआ है।