ममता ने अप्रत्यक्ष रूप से मोदी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के मुखपत्र ‘जागो बंगला’ में अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के मुखपत्र ‘जागो बंगला’ में अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने श्री मोदी का नाम लिए बिना उनकी और उनकी ‘राजनीतिक छवि’ की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की शालीन राजनीतिक संस्कृति और उनकी छवि से की है।
उन्होंने कहा,“ इससे पता चलता है कि इन्हें राजनीति का प्राथमिक ज्ञान नहीं है। कैसे ये लोग देश चलाएंगे? इनके नेताओं को श्री अटल जी की राजनीतिक शालीनता से सीख लेनी चाहिए।”
सुश्री बनर्जी ने सोमवार को उत्तर कोलकाता में ‘बागबाजार सर्बोजोनिन दुर्गोत्सव’ के वार्षिक समारोह के उद्घाटन के मौके पर पार्टी के मुखपत्र का विशेष पूजा संस्कार का विमोचन किया।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपने संबंधों के बारे में लिखा कि वे लोग अपने विचारों और व्यक्तिगत तथ्यों को साझा करते थे लेकिन कभी भी एक-दूसरे ने सार्वजनिक मंचों से उनका खुलासा नहीं किया।
उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि मौजूदा समय में कुछ नेता ऐसे हैं जो ‘गुंडा सरदार’ की तरह लोगों को धमकी देते हैं।
सुश्री बनर्जी ने बाद में एक समारोह में कहा, “ हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हम लोगों में से कुछ हिंदू, कुछ ईसाई, कुछ मुस्लिम तथा कुछ सिख हैं। हम अपने धर्म ग्रंथों का अनुसरण कर सकते हैं,लेकिन हमें दूसरों के धार्मिक ग्रंथों का भी सम्मान करना चाहिए। हम सभी समुदायों के त्योहारों में गर्मजोशी के साथ भाग लेते हैं। यही घनिष्ठता ही हमारी शक्ति है।”