ममता सरकार राज्य के 6000 धर्मगुरुओं को देगी भत्ता

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने राज्य के 6000 से अधिक धर्मगुरुओं को प्रति माह एक हजार रुपये का भत्ता देने का फैसला किया है;

Update: 2020-09-14 22:35 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने राज्य के 6000 से अधिक धर्मगुरुओं को प्रति माह एक हजार रुपये का भत्ता देने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने यहां सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में यह भत्ता देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा, “हमें 6000 धर्मगुरुओं की एक सूची प्राप्त हुई है।”

सुश्री बनर्जी ने कहा, “इन धर्मगुरुओं को प्रति माह एक हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। ये धर्मगुरु गरीब हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें एक हजार रुपये महीना देंगे। इस दौरान मैं उन लोगों के लिए घर भी बनवाऊंगी जिनके पास बंगला आवास योजना के तहत घर नहीं है।”

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा,“कई धर्मगुरुओं ने अपने धर्म के लिए धर्मस्थल बनवाने की मांग की है। हमने कोलाघाट में जगह की पहचान कर ली है।”

उन्होंने कहा,“ आज हिंदी दिवस है। भले बंगला हमारी मातृभाषा है, लेकिन बंगाली सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। किसी भी भाषा का अनादर नहीं किया जाता है। हमने 2011 में हिंदी अकादमी की स्थापना की थी और आज हम हिंदी अकादमी समिति की स्थापना कर रहे हैं। सरकार ने दलित साहित्य अकादमी स्थापित करने का निर्णय किया है।”

बिष्णुपुर संग्रहालय में 3,000 पांडुलिपियों को डिजिटाइज करने का फैसला किया गया है जो विभिन्न प्राचीन जनजातियों की भाषाओं और संस्कृतियों से अवगत कराते हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News