शिमला बस दुर्घटना पर ममता ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है;

Update: 2017-07-20 18:40 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है।

सुश्री बनर्जी ने कहा,“ शिमला में बस दुर्घटना की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं। मेरी सहानुभूति एवं संवेदनाएं शाेक-संतप्त परिवार के साथ है।”

उल्लेखनीय है कि आज सुबह हिमाचल के रेकोंग पो से सोलन जा रही एक निजी बस के रामपुर के खानेरी के पास 250 मीटर नीचे खाई में गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

Tags:    

Similar News