ममता ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर रविवार को शोक जताया;

Update: 2019-03-17 23:20 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर रविवार को शोक जताया। ममता ने ट्वीट किया, "गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने धर्य के साथ अपनी बीमारी का सामना किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति शोक संवेदना।"

पर्रिकर को पिछले साल फरवरी में एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर का पता चला था और उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। रविवार को उनकी हालत अत्यंत नाजुक हो गई और शाम को उनका निधन हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News