अभिजीत को नोबेल पुरस्कार , ममता , केजरीवाल ने दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत विनायक बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर बधाई दी;
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत विनायक बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया,“साउथ प्वाइंट स्कूल एंड प्रेसीडेंसी कालेज कोलकाता के पूर्व छात्र अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई। बंगालियों को देश पर गर्व है। हम आनंदित हैं।”
Hearty congratulations to Abhijit Banerjee, alumnus of South Point School & Presidency College Kolkata, for winning the Nobel Prize in Economics. Another Bengali has done the nation proud. We are overjoyed.
জয় হিন্দ । জয় বাংলা ।
केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “ प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा दिन। जाने-माने अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई। गरीबी उन्मूलन पर सबसे बड़ा प्रतिफल।”
Abhijit Banerjee's pathbreaking work has also benefitted lakhs of children studying in Delhi govt schools
One of Delhi govt's most imp education reform 'Chunauti' has transformed govt school classroom teaching. It is based on the model developed by him. https://t.co/peHgYqXSHt
उल्लेखनीय है कि बनर्जी के साथ उनकी पत्नी इश्तर डूफलो और माइकल क्रेमर को भी संयुक्त रूप से नोबल पुरस्कार दिया गया है।