मोदी की तूफान प्रभावित इलाकों की समीक्षा पर बैठक के लिए ममता ने किया इनकार
तूफान फोनी पर राजनीति शुरू हो गई है;
नई दिल्ली। चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच की तल्खी जारी है। तूफान फोनी पर राजनीति शुरू हो गई है।
चक्रवाती तूफान 'फोनी' से हुए नुकसान के लिए मोदी बंगाल सरकार के साथ बैठक करना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहानों के जरिए इसे टाल दिया। मोदी ने आज फोनी तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित ओडिशा का दौरा किया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की।
प्रधानमंत्री की मंशा भी बंगाल में ऐसी ही बैठक की थी। केंद्र ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री के साथ राज्य के अधिकारियों की मीटिंग करने की बात कही थी।
इस को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिकारियों के चुनाव में व्यस्त रहने की बात कहकर मीटिंग टाल दिया। ममता के इस आचरण पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा।