ममता ने की इस्तीफे की पेशकश, पार्टी ने किया नामंजूर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी को लोकसभा चुनाव में को गंभीर झटके लगने के दो दिन बाद शनिवार को अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की, जिसे पार्टी ने नामंजूर कर दिया;

Update: 2019-05-26 02:20 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी को लोकसभा चुनाव में को गंभीर झटके लगने के दो दिन बाद शनिवार को अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की, जिसे पार्टी ने नामंजूर कर दिया।

ममता ने कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की आपात बैठक में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा प्रकट की, लेकिन बैठक में मौजूद नेताओं ने उनके फैसले का अनुमोदन नहीं किया।

उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा, "मैं अपमानित महसूस करती हूं। बैठक में मैंने मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने की इच्छा प्रकट की, लेकिन बैठक में मेरे फैसले का अनुमोदन नहीं किया गया।"

बैठक पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्तब्ध कर देने वाले प्रदर्शन के आलोक में बुलाई गई थी। भाजपा ने राज्य में लोकसभा की 42 सीटों में से 18 पर कब्जा जमाया है। वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा को इस राज्य में मात्र दो सीटें मिली थीं।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को पिछले चुनाव में 34 सीटें मिली थीं, इस बार मात्र 22 सीटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News