तृणमूल की जीत पर ममता ने मिरिक के मतदाताओं को बधाई दी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिरिक नगर निकाय के लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार सभी वादों को पूरा करेंगी और इस निकाय के लिए ईमानदारी के साथ काम करेंगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-17 16:04 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिरिक नगर निकाय के लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार सभी वादों को पूरा करेंगी और इस निकाय के लिए ईमानदारी के साथ काम करेंगी।
तीन दशकों में पहली बार नौ सीटों वाली मिरीक नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस ने छह वार्डों और बिमल गुरुंग के नेतृत्व वाली जीजेएम ने तीन वार्डों पर विजय हासिल की है। बनर्जी इस समय नयी दिल्ली में है और उन्होंने वहां से ट्विट किया,“यह पहाड़ी क्षेत्र हंस रहा है।
हम पर विश्वास जताने के लिए मिरिक के लोगों को विशेष धन्यवाद।हम आपके लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे।कई दशकों बाद इस निकाय में हम एक नये युग की शुरूआत करेंगे।