ममता ने बवाना उपचुनाव जीत पर केजरीवाल को बधाई दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार रामचंद्र की विजय पर क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद और बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-28 15:03 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार रामचंद्र की विजय पर क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद और बधाई दी है।
आज आये नतीजों में आप उम्मीदवार ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वेद प्रकाश को 24000 से अधिक मतों से पराजित किया। मुख्यमंत्री ने परिणाम आने के बाद ट्वीट कर कहा,“ आम आदमी पार्टी की स्वच्छ राजनीति और पिछले ढ़ाई वर्षों के कामों पर मोहर लगाने के लिये बवाना की जनता को दिल से शुक्रिया और बधाई।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बवाना उपचुनाव में जीत के लिये केजरीवाल और आप को बधाई दी है। केजरीवाल ने बनर्जी को बधाई के लिये ट्वीटर पर दिये गये जवाब में कहा,“ थैंक यू दीदी।”