ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कराया आधा घंटा इंतजार, फिर रिपोर्ट सौंपीं और चली गईं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान से ही ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की तल्खियां साफ देखने को मिल रही थीं;

Update: 2021-05-28 18:45 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान से ही ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की तल्खियां साफ देखने को मिल रही थीं। दोनों ही नेता किसी भी बैठक से लेकर एक ही मंच को साझा करने से बचते नजर आए थे। अब एक बार फिर से दोनों ही नेताओं का आपसी मनमुटाव देखने को मिला।

दरअसल चक्रवाती तूफान यास के असर का आंकलन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी इस समय ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। चक्रवात से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए पीएम मोदी की पश्चिम मेदिनीपुर के कलाईकुंडा में मुलाकात हुई। यहां पर नुकसान का जायजा लेने और इसपर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने एक बैठक की। 

इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बैठक में चक्रवात यास से राज्‍य को हुए नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी और उनके चीफ सेक्रटरी समीक्षा बैठक में 30 मिनट देर से पहुंचे जबकि वे उसी परिसर में थे। जी हां ममता बनर्जी ने पहले राज्यपाल धनखड़ और पीएम मोदी को इंतजार करवाया और इसके बार देरी से पहुंचते ही उन्होंने तूफान से हुए नुकसान को लेकर दस्तावेज पकड़ाए और वहां से निकल गईं। 

बैठक में आने के बाद ममता बनर्जी ने चक्रवात के असर से जुड़े दस्‍तावेज सौंप दिए और यह कहते हुए बैठक से चली गईं कि उन्‍हें दूसरी मीटिंगों में हिस्‍सा लेना है। अब ममता बनर्जी का ये रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल पहले ये भी खबरें सामने आई थी कि सीएम ममता बनर्जी पीएम के साथ होने वाली इस बैठक में शामिल ही नहीं होंगी। खैर आखिरी में वो शामिल तो हुईं लेकिन आईं और काम करके वापस भी चलीं गईं। 

Tags:    

Similar News