ममता का मोदी पर तीखा हमला, कहा पीएम मोदी झूठे और बेशर्म
ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का भाई है, पहले यह निष्पक्ष था और अब देश में हर कोई कह रहा है कि चुनाव आयोग भाजपा को बिक गया है
कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई अंतिम चरण में पहुंचते ही काफी दिलचस्प हो गई है। बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हंगामा हुआ तो भाजपा आक्रामक हो गई, वहीं ममता बनर्जी ने भी पलटवार किया।
इसी वार-पलटवार के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल की नौ सीटों पर प्रचार के समय को एक दिन के लिए घटा दिया है। आज बंगाल में प्रचार का आखिरी दिन है इसलिए प्रचार जोरों पर है। ममता ने विपक्ष भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जो किया उसका हम बदला लेंगे।
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मथुरापुर में रैली संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए।
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के फैसले को असंवैधानिक, गैर-कानूनी, पक्षपातपूर्ण और अनैतिक बताते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के पास हमने कई शिकायतें कीं लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
चुनाव आयोग भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर काम कर रही और यह फैसला लिया है।
ममता ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का भाई है, पहले यह निष्पक्ष था और अब देश में हर कोई कह रहा है कि चुनाव आयोग भाजपा को बिक गया है।
ममता ने यह भी कहा कि मैंने ऐसा चुनाव आयोग पहले न कभी देखा और न ही सुना है। बंगाल में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
यह फैसला चुनाव आयोग का नहीं बल्कि मोदी का है। चुनाव आयोग को आरएसएस द्वारा संचालित किया जा रहा है।