जयपुर में बेटे संग पहली छुट्टी मना रहीं मालिनी कपूर
पिछले साल दिसंबर में मां बनीं टीवी अभिनेत्री मालिनी कपूर जयपुर में अपने बेटे कियान के साथ पहली छुट्टी को लेकर खासी उत्साहित हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 12:45 GMT
मुंबई। पिछले साल दिसंबर में मां बनीं टीवी अभिनेत्री मालिनी कपूर जयपुर में अपने बेटे कियान के साथ पहली छुट्टी को लेकर खासी उत्साहित हैं।
मालिनी ने लिखा, "इतने वर्षो बाद यह छुट्टी जैसा है। यह बेहद खास है क्योंकि कियान के साथ पहली यात्रा है।"
उन्होंने लिखा, "अजय (पति) फिक्र करने वाले पिता हैं। मैं खुश हूं कि मेरे दो बेटे अजय और कियान हैं। हम जयपुर का आनंद ले रहे हैं।"
मालिनी 'यारों का टशन' और 'रंग रसिया' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।