मलिक ने लेह हादसे पर जताया शोक, सहायता राशि की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लेह जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में लोगाें की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकाें के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है;

Update: 2019-06-10 03:27 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लेह जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में लोगाें की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकाें के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। 

श्री मलिक ने रविवार को अपने शोक संदेश में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

राज्यपाल ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। 

गौरतलब है कि लेह जिले में शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में राजस्थान के नौ मजदूरों की मौत हो गयी। लेह से श्रीनगर जा रहा सीमेंट से लदा ट्रक राजमार्ग पर लमायुरु के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक पर सवार तीन नाबालिगाें समेत नौ मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे में मारे गये सभी लोग राजस्थान के निवासी थे। 

Full View

Tags:    

Similar News