आपदा प्रबंधन के लिए मलावी, भारत बेस्ट प्रैक्टिसेज और रणनीतियों को करें साझा : बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपदा प्रबंधन के लिए मलावी और भारत के बीच बेस्ट प्रैक्टिसेज और रणनीतियों को साझा करने की वकालत करते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग के लिए दोनों देशों की संसदों में परस्पर संवाद आवश्यक है;

Update: 2023-07-31 23:02 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपदा प्रबंधन के लिए मलावी और भारत के बीच बेस्ट प्रैक्टिसेज और रणनीतियों को साझा करने की वकालत करते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग के लिए दोनों देशों की संसदों में परस्पर संवाद आवश्यक है।

मलावी की नेशनल असेंबली की स्पीकर कैथरीन गोटानी हारा के नेतृत्व में भारत यात्रा पर आए संसदीय प्रतिनिमंडल का संसद भवन में स्वागत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत और मलावी के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति लजारस मैकार्थी चकवेरा के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं। मलावी में जून 2020 में राष्ट्रपति के निर्वाचन के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की सराहना करते हुए बिरला ने आशा व्यक्त की कि इससे मलावी में संवैधानिक संस्थाएं मजबूत होंगी तथा लोकतंत्र और सशक्त होगा।

उन्होंने कहा कि दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों में विश्वास रखते हैं। दोनों देशों की संसदें नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग विकसित करने पर जोर देते हुए बिरला ने कहा कि दोनों देशों की संसदों के बीच चर्चा-संवाद को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय संसद की प्रशिक्षण संस्था, प्राइड लोकतांत्रिक देशों की संसदों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करती है।

उन्होंने मलावी के सांसदों और अधिकारियों के लिए भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में हो रही प्रगति का जिक्र करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग के लिए अन्य क्षेत्रों में भी प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ भारत मलावी में सबसे अधिक निवेश करने वाले देशों में शामिल है। उन्होंने मलावी के आर्थिक विकास में भारत के समर्थन का आश्‍वासन देते हुए कृषि उत्पादों, विशेषतः कॉटन प्रोडक्ट्स के व्यापार को बढ़ावा दिए जाने पर भी बल दिया।

ओम बिरला ने मलावी में चक्रवात फ्रेडी से हुए नुकसान के लिए भारत की संसद, सरकार और जनता की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत मलावी के साथ खड़ा है। दोनों नेताओं ने भारत और मलावी के बीच आपदा प्रबंधन में बेस्ट प्रैक्टिसेज और रणनीतियों की जानकारी साझा करने की बात भी कही।

Full View

Tags:    

Similar News