लेटरमैन के शो में आएंगी मलाला यूसुफजई

प्रतिष्ठित टॉक शो होस्ट डेविड लेटरमैन को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले वाली अपनी अगली सीरीज के लिए यहां पाकिस्तान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के साथ शूटिंग करते हुए देखा गया;

Update: 2017-12-20 23:24 GMT

न्यूयॉर्क। प्रतिष्ठित टॉक शो होस्ट डेविड लेटरमैन को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले वाली अपनी अगली सीरीज के लिए यहां पाकिस्तान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के साथ शूटिंग करते हुए देखा गया। वह दो साल बाद वापसी कर रहे हैं और उनकी सीरीज का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

'टीएमजी डॉट कॉम' के अनुसार, मलाला को यहां सोमवार की रात लेटरमैन के शो के लिए शूटिंग करके जाते हुए देखा गया। मलाला ने कहा कि शूटिंग बहुत ही अच्छी रही।

अभिनेता जॉन कैरिसिंस्की और एमिली ब्लंट को भी स्टूडियो से निकलते देखा गया।  मलाला छह एपिसोड वाले इस सीरीज में दूसरी मेहमान हैं। कहा जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शो के पहले मेहमान है।

सीरीज में और कितने मेहमान होंगे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। यह सीरीज अगले साल रिलीज होगी।

Full View

Tags:    

Similar News