साहिबाबाद डिपो बना प्रदेश में पहला कैशलेस डिपो

 रोडवेज ने कैशलेस की रफ्तार पकड़ ली है। साहिबाबाद डिपो प्रदेश में पहला कैशलेस डिपो बन गया है।

Update: 2017-02-01 17:51 GMT

गाजियाबाद।  रोडवेज ने कैशलेस की रफ्तार पकड़ ली है। साहिबाबाद डिपो प्रदेश में पहला कैशलेस डिपो बन गया है। यहां से चलने वाली करीब दो दर्जन एसी व वोल्वो बसों के परिचालकों को ईजीटैप डिवाइस, स्वाइप मशीन मुहैया कराई जा रही है।

दर्जन भर परिचालाकों को प्रशिक्षण के उपरांत यह मशीन मुहैया करा दी गई है। लखनऊ, देहरादून ऋषिकेश के लिए चलने वाली एसी, वोल्वो, जनरथ व स्कैनिया बस के परिचालक को मशीन दे दी गई है। इसी महीने करीब 50 मशीनें एचडीएफसी बैंक से मांगी गई है। यात्रियों के डेविट या क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर टिकट के पैसे ऑन लाइन लिए जा रहे हैं।

कैसे चलती है ईजीटैप डिवाइस

ईजीटैप करीब छह इंच का डिवाइस है। यह ब्लू टूथ से चलती है। किसी भी टाइम पर एंड्रायड मोबाइल से डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। कार्ड स्वाइप करने के बाद टिकट का मूल्य ऑन लाइन रोडवेज के खाते में आ जाता है साथ ही इसका मैसेज यात्री के मैसेज बाक्स व डिपो में लगाए गए सिस्टम पर एआरएम के पास आ जाता है।

कैसलेश टिकङ्क्षटग शुरू कर दी गई है। परिचालकों को बैंक की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस व्यवस्था को शुरू करने वाला साहिबाबाद डिपो प्रदेश में नंबर वन बन गया है। यहां पर करीब दो सौ परिचालक हैं। सभी को एक महीने के अंदर डिवाइस चलाने के लिए प्रशिक्षित कर दिया जाएगा। 12 परिचालकों को डिवाइस मुहैया करा दी गई है। सभी काउंटरों पर स्वाइप मशीन लगाई जा रही है।
 

Tags:    

Similar News