मास्क बांटकर लोगों को कर रहे जागरूक
टोटल होम्योपैथी संस्थान और अनुसंधान केंद्र द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-10-23 08:20 GMT
रायपुर। टोटल होम्योपैथी संस्थान और अनुसंधान केंद्र द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को समय-समय पर मास्क का वितरण भी किया जा रहा है।
संस्था के डायरेक्टर और होम्योपैथी चिकित्सक डा सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन सभी करें तो संक्रमण के 95 फीसद तक मामले ऐसे ही खत्म हो जाएंगे। डा पांडेय ने कहा कि संस्था द्वारा लगातार लोगों में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी बचाव के कारगर उपाय बताए जा रहे हैं।