गन्ने से सम्बन्धित सभी जानकारी देकर किसानों को जागरूक करें : सुरेश

यूपी सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सीमित संसाधनों एवं कम लागत से गन्ना शोध संस्थान किसानों को उच्च प्रजाति के बीज उपलब्ध करायें जिसका लाभ किसानों और समाज को मिले;

Update: 2017-06-20 14:23 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सीमित संसाधनों एवं कम लागत से गन्ना शोध संस्थान किसानों को उच्च प्रजाति के बीज उपलब्ध करायें जिसका लाभ किसानों और समाज को मिले।

गन्ना संस्थान में आयोजित शोध केन्द्र के अधिकारियों के साथ बैठक में  राणा ने कहा कि वे किसानों की आवश्यकताआें के अनुरूप काम करें तथा गन्ने से सम्बन्धित सभी जानकारी किसानों को देकर जागरूक करें, जिससे किसान अधिक से अधिक गन्ना पैदाकर अपनी आय बढ़ा सकें इसके लिए शोध केन्द्र किसानों को नवीन तकनीक से अवगत करायें।

उन्होंने कहा कि गन्ना शोध केन्द्र एक ऐसी उच्च गुणवत्ता प्रजाति के बीज को लेकर आयें जिससे इसकी चर्चा पूरे देश में हो तथा प्रधानमंत्री स्वयं इसकी प्रशंसा करें। शोध का लाभ किसानों और समाज को मिले।

किसानों की आवश्यकताआें के अनुरूप काम करें तथा गन्ना से सम्बन्धित सभी जानकारी किसानों को देकर जागरूक करें, जिससे किसान अधिक से अधिक गन्ना उपज से आय बढ़ा सकें। 

Tags:    

Similar News