गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 79 आईएएस अधिकारियों के तबादले

गुजरात सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 79 अधिकारियों का तबादला कर दिया है;

Update: 2019-08-31 01:57 GMT

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 79 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

स्थानांतरित किये गये अधिकारियों में कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी भी हैं। कुछ कलेक्टरों का भी तबादला किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के दौरे के एक दिन बाद ही हुए बड़े पैमाने के इन तबादलों को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृहनगर राजकोट के कलेक्टर राहुल गुप्ता की जगह कच्छ की कलेक्टर रेम्या मोहन को भेजा गया है। गुप्ता को उद्योग आयुक्त के पद पर भेजा गया है। राजकोट के मनपा आयुक्त वछानिधि पाणि को सूरत में इसी पद पर भेजा गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News