मध्यप्रदेश में गर्मी और उमस की मार बरकरार
नौतपा समाप्त होने के बाद भी मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तपिश और उमस की मार बरकरार;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 13:59 GMT
भोपाल । नौतपा समाप्त होने के बाद भी मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तपिश और उमस की मार बरकरार है।
हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 24 घन्टों के दौरान राजधानी भोपाल समेत विदिशा, सागर, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, होशंगाबाद, बैतूल और रायसेन जिलों में मध्यम से हलकी वर्षा/आंधी/गरज-चमक की संभावना व्यक्त की है।
रविवार को भोपाल में दिन का तापमान 42.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्री ज़्यादा रहा। कल दिन भर तेज़ धूप के बाद रात में भी उमस से लोग बेहाल दिखे।
विभाग ने आने वाले कुछ दिनो में तापमान और गर्मी के तेवर ऐसे ही बने रहने के आसार जताए हैं।