ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, बाप-बेटे की मौत
मैनपुरी ! उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा के समीप शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को एक ट्रक ने रौंद दिया।;
मैनपुरी ! उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा के समीप शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को एक ट्रक ने रौंद दिया। पिता-पुत्र की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
पुलिस के अनुसार, कस्बा के ग्राम नंदपुर निवासी प्रमोद अपने गांव से शादी समारोह में जाने के लिए अपने नौ साल के पुत्र अर्पित के साथ इटावा जा रहे थे। ग्राम अरसारा के निकट पहुंचे पिता-पुत्र को पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान शव उठाने पहुंची एंबुलेंस पर गुस्साए ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे एंबुलेंस के शीशे टूट गए। जाम की सूचना पर एसपी सुनील कुमार सक्सेना, एसडीएम अवनीश मौर्या व क्षेत्राधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।