सड़क दुर्घटना में युवती की मौत
झारखंड के रांची जिले में अरगोरा थाना क्षेत्र के कदरू ओवरब्रिज के निकट आज एक वाहन और स्कूटी की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-15 23:21 GMT
रांची। झारखंड के रांची जिले में अरगोरा थाना क्षेत्र के कदरू ओवरब्रिज के निकट आज एक वाहन और स्कूटी की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि युवती अपनी स्कूटी से कोचिंग जा रही थी तभी कदरू ओवरब्रिज के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान कोकर निवासी अंजलु कच्छप (25) के रूप में की गई है।