महोबा: पानी भरे कुंड में मिला 1 युवक का शव

उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में आज एक युवक का शव पानी से भरे कुंड में उतराता हुआ पाया गया;

Update: 2017-09-09 12:30 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में आज एक युवक का शव पानी से भरे कुंड में उतराता हुआ पाया गया। पुलिस अधीक्षक अनीश अहमद अंसारी ने बताया कि बेलाताल में आबादी से दूर स्थित गंज के चोपरा में करारीपुरा निवासी महेश (32) का शव पानी में उतराता हुआ बरामद किया गया।

मृतक के चेहरे और गले में चोट व कटे के निशान पाए जाने से उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है। शव दो दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी में महेश दो दिन पहले किसी काम से आगरा जाने के लिये ट्रेन पकड़ने को देर शाम घर से निकला था।
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
 

Tags:    

Similar News