महोबा: किसान का शव मिलने से सनसनी
उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई क्षेत्र में आज एक किसान का जला हुआ शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-11 15:11 GMT
महोबा उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई क्षेत्र में आज एक किसान का जला हुआ शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी।
उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि बघारी गांव निवासी प्रीतम पाल (23)प्रीतम पाल अन्ना पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए रात में खेत पर बनी झोपड़ी में ही सोता था। सुबह उसके परिजन जब खाना लेकर खेत पर पहुंचे तो प्रीतम का जला हुआ शव पड़ा देखा।
दुबे ने बताया कि प्रीतम के पिता स्वामी दीन ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। मामला दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।