महोबा पुलिस ने बाल मजदूरी से 13 बच्चों को मुक्त कराया 

उत्तर प्रदेश में महोबा पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बाल श्रमनिषेध अभियान के तहत 13 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया।;

Update: 2019-06-14 15:55 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बाल श्रमनिषेध अभियान के तहत 13 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया।

उप्र जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतों के आधार पर अधिकारियों की टीमो ने मुख्यालय के मुख्य बाजार की दुकानों,होटलों और ढाबो में छापामारी की।

विभिन स्थानों पर बाल मजदूरी करते हुए कम उम्र के 13 बच्चों को कार्य मुक्त कराया गया। इन बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। बाद में उन्हें उनके परिवार को हस्तांतरित किया जाएगा।

 सिंह ने बताया कि कम उम्र के बच्चों पर काम का बोझ देने वाले उनके अभिभावकों की माली हालत का परीक्षण कराया जा रहा है

बच्चों से काम लेने की उनकी मजबूरी को जाना जा सके। इसके अलावा बाल श्रम निषेध होने के बावजूद बच्चों से मजदूरी कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की।

Full View

Tags:    

Similar News