महोबा: रेल ट्रैक पर मिला किशोरी का शव
उत्तर प्रदेश में महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 11:46 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि रहलिया गांव के निकट महोबा-खजुराहो रेल ट्रैक पर कल शाम एक किशोरी का अर्धनग्न शव गेटमैन की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
आशंका है कि बदमाशों ने उसे पहले बलात्कार का शिकार बनाया और फिर मामला खुल जाने के डर से उसकी हत्या कर शव रेल ट्रैक पर फेंक दिया। दुबे ने बताया कि आस पास के ग्रामीणों से मृतका की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।